समाचारअब्दुल कलाम की 111 वीं जयंती बड़े ही सम्मान के मनाया गया...

अब्दुल कलाम की 111 वीं जयंती बड़े ही सम्मान के मनाया गया , मिर्जापुर

प्रोजेक्ट प्लान प्रतियोगिता आज दिनांक 15.10.2020 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज , मीरजापुर द्वारा डा 0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 111 वीं जयंती बड़े ही सम्मान के मनाया गया । इस अवसर पर संस्थान में एक ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्लॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय – ” समाज के पिछड़े व वंचित लोगों में निरक्षरता दर में सुधार किस प्रकार हो ” रहा । इस अवसर पर छात्रों ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया । छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु कलाम से जुड़े तथ्यों को प्रस्तुत किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी सिंह बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान , शिवानी शर्मा बी.बी.ए. तृतीय वर्ष तृतीय स्थान तथा सृष्टि मेहरोत्रा बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । संस्थान की निदेशिका प्रो 0 डा 0 जीशान अमीर ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कलाम के चरित्र व शिक्षाओं का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के आयोजक डा ० मेराज अहमद , सत्यकाम तिवारी व डा 0 अजहर जुनेद आलम रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं