समाचारअब तक कुल 52 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा, आम आदमी पार्टी...

अब तक कुल 52 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा, आम आदमी पार्टी से सुरेश सिंह ने भी पर्चा खरीदा


399 मड़िहान विधानसभा से ’’राष्ट्रीय समाज पक्ष’’ से राम तीरथ ने किया नामांकन

अब तक दो दिनो के नामाकंन में कुल 52 उम्मीदवारो के द्वारा लिया गया नामाकंन फार्म

मीरजापुर 11 फरवरी 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज 11 फरवरी 2022 को नामाकंन के दूसरे दिन पाॅचों विधानसभाओं में कुल 27 उम्मीदवारों के द्वारा नामाकंन पत्र लिया गया, जिसमें । 399 मड़िहान विधानसभा के अन्तर्गत राष्ट्रीय समाज पक्ष से राम तीरथ द्वारा नामाकंन किया गया। तथा मड़िहान विधानसभा से ही आज रमाशंकर सिंह, भारतीय जनता पार्टी, जगदीश मनरेगा मजदूर समाज पार्टी, राजन सिंह, आम आदमी पार्टी, सुरेन्द्र सिंह, समाजवादी पार्टी, सत्यानन्द, जन अधिकार पार्टी एवं राजधर सिंह पटेल, राष्ट्रीय समाज दल(आर) सहित कुल 06 उम्मीदवारो के द्वारा नामांकन पत्र लिया गया। इसी प्रकार 396 मीरजापुर विधानसभा सेें बदरूद्दीन हाशमी, आल इंडिया मज्लिस इस्तेहादुल मुस्लिमीन, कैलाश नाथ चैरसिया समाजवादी पार्टी, सुरेश सिंह आम आदमी पार्टी, संतोष कुमार तमन्ना, नेशनल डेमेाक्रेटिव पीपुल्स फ्रंट, विजय कुमार निर्दलीय, अशोक कुमार समाजवादी पार्टी, संदीप कुमार आजाद समाज पार्टी (काशीराम) सहित कुल 07 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन पत्र लिया गया। इसी प्रकार 395 छानबे विधानसभा में सर्वेश कनौजिया जन अधिकारी पार्टी, सरोज सरगम, बहुजन मुक्ति, राजकुमार, भारतीय किसान सेवा पार्टी एवं 397 विधानसभा मझवा शिव शंकर चैबे कांग्रेस पार्टी, कल्लू निर्दल, शेषधर दूबे आम आदमी पार्टी, इशरार अहमद, राष्ट्रीय समाज दल आर, सुरेश चन्द्र उपाध्याय, भारतीय किसान सेवा लोकतांत्रिक पार्टी, राधेश्याम विन्द, समाजवादी पार्टी, सुनील निर्दल के द्वारा नामाकंन पत्र लिया गया। विधानसभा 398 चुनार सीमा देवी कांग्रेस पार्टी, रमाशंकर सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी ़ अपना दल (कमेरा), सुशीला देवी, राष्ट्रीय समाज दल आर, जगदम्बा सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के द्वारा नामाकंन पत्र लिया गया। सभी नामाकंन कक्षो उपस्थित रिटर्निंग आफिसरो के द्वारा नामाकंन प्रपत्र/नामाकंन की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।
दो दिनो के नामाकंन में अब तक कुल 52 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन प्रपत्र लिया गया जिसमें 02 उम्मीदवारो ने अपना नामाकंन पत्र सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा कर नामाकंन किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं