समाचारअभिनेत्री कंगना का उत्तर प्रदेश वासी आर्थिक मदद को तैयार - उपाध्यक्ष...

अभिनेत्री कंगना का उत्तर प्रदेश वासी आर्थिक मदद को तैयार – उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

भारत की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के समर्थन में जगह जगह से प्रतिक्रियाएं देखने को मिली तो वही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया फाउंडेड बाय भीमराव अंबेडकर के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे ने कंगना के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया ।उपाध्यक्ष ने बताया कि महाराष्ट्र की सरकार संकीर्ण मानसिकता व बदले की भावना से महाराष्ट्र में कार्य कर रही है। कंगना के ऑफिस को बर्बरता के साथ द्वेष भावना पूर्ण तरीके से तोड़े जाने का मामला गंभीर हो चला है ।सिर्फ महाराष्ट्र की जनता नहीं समूचे भारत की जनता महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रही है ।किसी भी सरकार को व्यक्तिगत दुश्मनी और टीका टिप्पणी का जवाब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके नहीं देना चाहिए। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने संविधान को दरकिनार करते हुए लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है। श्याम धर दुबे ने कहां कि हम सब पार्टी के लोग व कंगना समर्थक ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र सरकार के विरोधियों की भी मंशा है कि यदि कंगना चाहे तो उनको चारों तरफ से यथासंभव आर्थिक मदद दी जाएगी ,और कंगना का पुनः कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। बताते चलें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया फाउंडेड बाय भीमराव अंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार के द्वारा कंगना के खिलाफ किए गए कार्रवाई की निंदा की है। कंगना के घर जाकर रामदास अठावले ने उनके साथ हुए अन्याय के विरुद्ध समर्थन देने का भी वादा किया है। मिर्जापुर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया फाउंडेड बाय भीमराव अंबेडकर के तमाम सदस्य व कार्यकर्ताओं में भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ काफी उबाल देखने को मिला। श्याम धर दुबे द्वारा कंगना के साथ हुए अन्याय की काली कहानी को जन जन तक पहुंचा कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा दुर्भावनापूर्ण किए गए कार्य की पोल खोलेगा। पार्टी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व कद्दावर नेता श्याम धर दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से वैचारिक मतभेद स्वभाविक है ,लेकिन मतभेद या बातचीत पक्ष विपक्ष लिखा पढ़ी पर आधारित होना चाहिए ,समाचार पत्रों के माध्यम से टीवी चैनलों के माध्यम से व अन्य संचार माध्यमों से अपने विचार रखने का हक और अधिकार सबको है, लेकिन वैचारिक मतभेद के चलते किसी की मेहनत से अर्जित की हुई संपत्ति पर कुठाराघात करना और बदले की भावना से कंगना के कार्यालय को तोड़फोड़ करके नष्ट कर देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। देश की जनता शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को समय आने पर करारा जवाब देगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं