समाचारअभियान का पहला बुधवार रहा सफल, बिना फिटनेस लौटे दर्जन भर स्कूल...

अभियान का पहला बुधवार रहा सफल, बिना फिटनेस लौटे दर्जन भर स्कूल वाहन -MIRZAPUR

स्कूल वाहनो मे चालक के साथ-साथ बच्चो की सीट पर भी लगेंगे सीटबेल्ट-
मिर्जापुर। जिले के स्कूल संचालको और स्कूली बच्चो को पहुचाने वाले वाहन स्वामियो को सावधान होने के साथ साथ बिना हेल्मेट चलने वाले बाईकरो को सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल स्कूल वाहनो से हाने वाले दुर्घटनाओ से बचाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्ती बरतते हुए बुधवार से अभियान का शुभारंभ कर दिया है। बुधवार को एआरटीओ प्रशासन अल्का शुक्ला के नेतृत्व मे चलाये गये अभियान मे जनपद के विभिन्न सडको पर बिना हेल्मेट और सीटबेल्ट के चलने वाले सौ से अधिक वाहनो का चालान किया गया। साथ ही अब सभी स्कूल वाहन जिनसे बच्चो को स्कूल लाने और घर छोडने का कार्य किया जाता है। उनमे चालक के साथ साथ सभी बच्चो की सीट पर सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया गया है। एआरटीओ अल्का शुक्ला ने बताया कि अब तक स्कूल वाहनो मे केवल चालक के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य था। लेकिन स्कूल वाहनो के अक्सर दुर्घटना ग्रस्त होते रहने और प्रदेश के कई जनपद मे हुए अनहोनी को देखते हुए शासन व विभाग ने चालक के साथ साथ बच्चो की सभी सीटी पर सीट बेल्ट अनिवार्य करते हुए कड़ाई से पालन के निर्देश दिये गये है। बताया कि बुधवार को शहर समेत जनपद के कई स्कूलो से स्कूल वाहन फिटनेस के लिए परिवहन कार्यालय आये थे लेकिन किसी भी स्कूल वाहन मे बच्चो के लिए सीटबेल्ट नही लगा था। ऐसे मे उनके वाहनो को फिटनेस नही दिया गया। सभी को निर्देशित किया है कि यथाशीघ्र सीट बेल्ट लगवाकर फिटनेस कराये। सख्त हिदायत दी गई है कि अगर बिना सीट बेल्ट के स्कूल वाहन बच्चो को ढोते इंस्पेक्शन के दौरान मिले तो ऐसे वाहनो को बंद कर दिया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि मैजिक आदि वाहन केवल स्कूल स्टाफ के लिए परमिट किये जाते है। लेकिन कतिपय स्कूलो द्वारा बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए स्टाफ की बजाय या साथ मे बच्चो को ढोया जाता है। ऐसे वाहन यदि इनफोर्समेन्ट के समय पकडे गये तो उनके खिलाफ भी वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी एल के मिश्रा ने जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र वह भदोही के सभी स्कूल वाहन स्वामियो को निर्देशित किया है कि सभी वाहनो चालक के साथ साथ बच्चो की सीट पर भी सीट बेल्ट लगवाकर ही फिटनेस के लिए लाए और स्टाफ वाहनो का प्रयोग बच्चो के लिए कदापि न करे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं