समाचारअभियान चलाकर 275 किग्रा भाँग के साथ गिरफ्तार अभियुक्त-VIRENDRA GUPTA

अभियान चलाकर 275 किग्रा भाँग के साथ गिरफ्तार अभियुक्त-VIRENDRA GUPTA

अवैध शराब व मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु संयुक्त अभियान चलाकर 275 किग्रा भाँग के साथ गिरफ्तार अभियुक्त*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिये गये दबिश में आज दिनांक-02.06.2019 को समय करीब 8.30 बजे प्रातः शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम0पी0सिंह मय हमराह फोर्स व आबकारी निरीक्षक प्रेम चन्द की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर तहसील चौराहा व शुक्लहा तिराही के बीच में स्थित रामू यादव पुत्र स्व0 भगवान दास के मिश्राम्बू की दुकान मकान पर दबिश दिया गया तो कुल 275 किग्रा नाजायज भाँग बरामद हुआ तथा भांग पिसने का उपकरण बरामद हुआ मौके से गृह स्वामी अभियुक्त रामू यादव भाग जाने में सफल रहा तथा सेल्समैन अभियुक्त मनोज कुमार सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी लरवक थाना कछवां मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार अभियुक्त मनोज कुमार सिंह व रामू यादव के विरुद्ध मु0अ0सं0-105/19 धारा 60 Ex Act पंजीकृत कर अभियुक्त मनोज उपरोक्त को जेल रवाना किया गया।

*बरामदगीः-*
1. 275 किग्रा भाँग मय दो अदद मोटर, 02 मिक्सिंग मशीन, दो अदद भगौना व 5 तसला

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. मनोज कुमार सिंह पुत्र दीना नाथ सिंह निवासी लरवक थाना कछवा मीरजापुर

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- महेन्द्र प्रताप सिंह- प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर मीरजापुर
2- प्रेम चन्द्र आबकारी निरीक्षक-मीरजापुर प्रथम
3-हे0कां0 विशाल सिंह यादव – थाना कोशहर मीरजापुर
4-कां0 ध्रुव कुमार गिरी – को0शहर मीरजापुर
5-कां0 नवीन यादव – को0 शहर मीरजापुर
6-कां0 शशि बिन्द यादव – को0शहर मीरजापुर
7-राजबहादुर यादव – प्र0आ0सि
8-चन्द्रभान – आबकारी सिपाही
9-अमर शंकर चतुर्वेदी -आबकारी सिपाही

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं