VIRENDRA GUPTA 9453821310- *दिनांक 08.11.2020* *जनपद मीरजापुर*
*अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस कार्यालय में शिकायत लेकर आयी महिलाओ की समस्या सुनी गयी व सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति किया गया जागरुक—*
उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने के लिए विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.11.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस कार्यालय में अपने परिवारिक विवाद संबधी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओ को सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन व अपने अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया तथा पुलिस विभाग एवं प्रशासन की महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ एवं कार्य करने के तरीको के बारे विस्तृत रुप से जानाकारी दी गयी, बालिकाओ व महिलाओं को महिला हेल्प लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, यूपी 112, के बारे में वृस्तृत रुप से इनके कार्य करने के तरीको को बताया गया, महिलाये इन हेल्प लाइन नंबरो का प्रयोग कर सहायता प्राप्त कर सकती है। उनसे उनकी शिकायतो को सुनकर निस्तारण हेतु उचित निर्देश भी दिये गये। इस दौरान परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस कार्यालय के पुलिसकर्मी उपस्थित रही।