आज दिनांक 18.12.2020 को समय करीब 07.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत तकिया बाजार निवासी अमन केसरी पुत्र रामविलास केसरी उम्र करीब -22 वर्ष, जो आग की चपेट में आ गए और झुलस गए । परिजनों द्वारा इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया । सूचना पर चौकी प्रभारी अहरौरा द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । परिवारीजन द्वारा आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
अमन केसरी आग से झुलस कर गंभीर घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5