समाचारअमन केसरी आग से झुलस कर गंभीर घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती

अमन केसरी आग से झुलस कर गंभीर घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती

आज दिनांक 18.12.2020 को समय करीब 07.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत तकिया बाजार निवासी अमन केसरी पुत्र रामविलास केसरी उम्र करीब -22 वर्ष, जो आग की चपेट में आ गए और झुलस गए । परिजनों द्वारा इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया । सूचना पर चौकी प्रभारी अहरौरा द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । परिवारीजन द्वारा आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं