केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर नगर के निवासियों तथा जिलों से आये हुए यात्रियों को जाम जैसी समस्याओं के हल के लिए प्रदेश के उप मुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मीरजापुर जिला मुख्यालय यातायात की दृष्टि से अत्यन्त व्यस्त नगरी क्षेत्र है राष्ट्रीय राजमार्ग-7, राष्ट्रीय राजमार्ग-76 और लुम्बिनी दुद्वी राजमार्ग व अन्य मार्ग मीरजापुर शहर से होकर गुजरते हैं जिससे विभिन्न प्रकार के बडे व छोटे व्यापारिक वाहन तथा यात्री वाहनों का आवागमन होता है इसके कारण अमरावती-झिंगुरा बाई पास चितावनपुर चंदईपुर बाई पास का निर्माण आवश्यक होना जरूरी प्रातीत हो रहा है इस लिए अमरावती झिंगुरा बाई पास वाया चितावनपुर चंदईपुर बाई पास को केन्द्रीय सडक निधि से बनवाने की गुजारिश की |
अमरावती झिंगुरा बाई पास को बनवाने की गुजारिश-अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5