समाचारअमरावती व भरूहना चैहारा के सुन्दरीकरण के कार्य प्रारम्भ करने का दिया...

अमरावती व भरूहना चैहारा के सुन्दरीकरण के कार्य प्रारम्भ करने का दिया निर्देश – अनुराग पटेल

मीरजापुर, 10 जुलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विन्ध्य विकास प्राधिकरण व अधिशासी अभिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर के प्रमुख चैराहों के सुन्दरीकरण का कार्य दो दिन के अन्दर प्रारम्भ्। किया जाये। उन्होंने नगर के भरूहना चैराहे के आस-पास अतिक्रमण् हटावाकर सडके के बीच के पेडों को हटा दिया गया अतः लोक निर्माण विभाग नगर मजिस्ट््रेट से समन्वय स्थापित कर दो दिन में सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ करायें। जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रेट सभागार में नगर चैराहों के सौन्दर्यीकरण व विन्ध्याचल मन्दिर परिक्षेत्र के विकास कार्यो के प्रगति को लेकर सम्बंन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि विन्ध्याचल विकास कारिडोर के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय तथा पार्कि की व्यवस्था के लिये जमीन कोे चिन्हत कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार विन्ध्याचल मंदिर परिक्षेत्र विकास के दौरान ऐसे लोगों के नाम की सूची बनायी जाये जिनका दुकान व मकान विकास के दायरे में आने पर उनके पास कुछ जमीन नहीं बच रहा है, उन्हें विन्ध्याचल में ही बसाने के लिये भी प्र्याप्त मात्रा में भूमि चिन्हि कर नियमानुसार कार्यवाही करें। पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया कि पर्यटन विभाग के लिये योजनाओं के प्रोजेक्ट तथा उस पर शासन से प्राप्त धनराशि का ब्योहरा दें कि किस योजना के तहत कितनी धनराशि प्राप्त है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से यह भी कहा कि ीारूहना से जिलाधिकारी आवास होते हुये जमुनहिया चैराहे तक सडक से सौन्दर्यीकरण के लिये अतिक्रमण को हटवाये तथा बिजली विभाग सडक के मध्य स्थित विद्युत पाले को किनारे शिफ्ट करें ताकि सौन्दर्यीकरण का कार्य समय से सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व् अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्वत, अधिशासी अधिकारी लाक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी लो0नि0वि एनएच0 सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं