समाचारअमृत योजना के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण-कार्य में तेजी लाने का निर्देश-MIRZAPUR

अमृत योजना के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण-कार्य में तेजी लाने का निर्देश-MIRZAPUR

आयुक्त ने किया अमृत योजना के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण-कार्य में तेजी लाने का निर्देश

जान्हवी होटल का भी किया निरीक्षण किचेन में गन्दगी पर व्यक्त की नाराजगी

प्रबन्धक पाये गये अनुपस्थित

मीरजापुर,21 जून, 2019- आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे स्थानीय जान्हवी होटल के पीछे गंगा नदी चर निर्माणाधीन अमृत योजना के प्रोजेक्ट कर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बताया गया कि कार्य 9929.97 की लागत से बन रहे इय प्रेाजेक्ट का शुभारम्भ अप्रैल 2018 में प्रारम्भ कर अप्रैल 2010 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्य में धीमी प्रगति देखर आयुक्त ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। यह कार्य मेसर्स गैगन डंकरले ंएण्ड कम्पनी लिमिटेड नर्द दिल्ली के द्वारा किया जा रहा है।

तदुपरान्त आयुक्त सिंह के द्वारा पर्यटन निगम के जान्हारी होटल का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान प्रबन्धक के अनुपस्थित हाने पर काउण्टर पर मौजूद कर्मचारी के बताया गया 19 जून ,2019 से अवकाश पर गये है। आयुक्त द्वारा होटल परिसर में गन्दगी देख व बदहाली देख कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई कराने का निर्देश दिया। होटल के किचेन में काफी गन्दगी पायी तथा खिडकियों के सीसे टूट पाये गये। आयुक्त कहा कि बजट की कमी हो तो पत्राचार कर होटल के मरम्मत व सुन्दरीकरण के लिये धनराशि की मांग की जाये। उन्होंने कहा कि इस हाल में एक बार जो आये दूसरा यहां कभी नहीं आयेगा। अतः किचने व परिसर की तत्काल सफाई करायी जाये। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री सूर्यमणि लालच्नद के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं