समाचारअमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों की सूची लगभग तैयार

अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों की सूची लगभग तैयार


जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 20 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी बीएस की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें शासन की विशेष प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित अमृत सरोवर के क्रियान्वयन हेतु 01 हे० से कम क्षेत्रफल वाले चयनित 81 तालाबों की सूची विकास खण्डवार प्रस्तुत किया गया तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा 10 से अधिक क्षेत्रफल के तालाबों को भी समिति में प्रस्तावित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों को भी तालाब जिर्णोद्वार जल संचयन सम्बन्धी कार्ययोजना को समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये भूगर्भ जल विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी अतिदोहित विकास खण्ड कोन, किटिकल विकास खण्ड सौखड़ एवं मझवाँ एवं समीकिटिकल विकास खण्ड नगर एवं छानबे हेतु प्रस्तुत विकास खण्ड वार योजना को विभागवार कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये गये। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई द्वारा धन्यवाद झापित करते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। इस दौरान बैठक में अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक, मो० नफीस उपायुक्त श्रम-रोजगार, अशोक कुमार उपाध्याय उप कृषि निदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं