मीरजापुर । —— उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में पशुओं पर क्रूरता न करने के सन्दर्भ में ग्राम अमोई जूनियर हाई स्कूल अमोई के प्रागंण में जनजागरूकता शिविर अपर जनपद न्यायाधीश / डीएलएसए सचिव लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश लाल बाबू यादव ने उपस्थित पशु चिकित्सक / विशेषज्ञ, डिप्टी खण्ड विकास अधिकारी, विद्यालय प्रधानार्चाय, एवं ग्रामीण जनमानस को सम्बोधित करते हुए बताया कि पशुओ पर दया करें उन्हे समय से दवा, इलाज, भोजन, पानी इत्यादि का ध्यान देना
चाहिए। उनके साथ क्रूरता नहीं करनी चाहिए क्योकि वह अपने दुःख को व्यक्त नहीं कर पाते लेकिन आपकी भावनाओं को भॅलि भाँति समझते है । उनके ऊपर क्रूरता करने पर कानून में दण्ड का भी प्राविधान है। डा० सोनू सिंह, एलईओ पशु चिकित्सक एवं डा० सुबाष सिंह डिप्टी सी.वी.ओ. सदर ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए बताया कि
पशुओं पर क्रूरता नहीं करना चाहिए, उनके पालन से दूध, गोबर, जो हमारे जीवन के लाभकारी है, उनकी सेहत की देखभाल, दवा इलाज करना प्रति पशुपालकों का परम कर्तव्य है। उन्हे छुट्टा सड़क पर न छोडे और किसी घायल पशुओं को देखे तो उसक इलाज हेतु तत्काल पशु चिकित्सालय में सूचना प्रेषित करें। ताकि घायल पशु का समय से इलाज हो सके । पीएलवी कल्पना यादव ने राष्ट्रीय
विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के योजनाओं, प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवाद, स्थायी लोक अदालत के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
पशु क्रूरता शिविर का संचालन सहायक अध्यापिका नम्रता दूबे ने, स्वागत ग्राम प्रधान नीलू सिंह ने किया ।
शिविर में अनिल सिंह प्रधानाध्यापक, सहायक दीपक श्रीवास्तव, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, जगदीश सोनकर ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।