छानबे – ब्लाक मुख्यालय सभागार मे खण्ड् विकास अधिकारी नीरज दुबे व सहायता विकास अधिकारी पंचायत अभय राज यादव ने सिक्रेटरी सफाई कर्मचारी आदि की अलग अलग बैठक करके शौचालय आवास मनरेगा रासन कार्ड सत्यापन आदि की समीक्षा के बाद तत्काल शौचालयों एवम् आवासों को पूरा कराने तथा मनरेगा का कार्य चालू करने पर जोर दिया गया ।चेतावनी दी गई है कि सक्षय से कार्य पूरा होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।बैठक मे प्रमुख रुप से सुरेश प्रताप सिंह अनिल कुमार मिश्र श्री कृष्ण उपाध्याय माता प्रसाद शुक्ल विनोद कुमार सौम्या सिंह राधवेन्द्र प्रताप सिंह सहित ब्लॉक समन्वयक व सिक्रेटरी आदि मौजूद रहे ।
होम समाचार