समाचारअवकाश के नाम पर ओपीडी बंद-mirzapur

अवकाश के नाम पर ओपीडी बंद-mirzapur

मड़िहान
*अवकाश के नाम पर ओपीडी बंद,सीएचसी मड़िहान में मरीजों का हंगामा*
परशुराम जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश की फर्जी सूचना पर सुबह आठ बजे खुलने के दो घंटे बाद उपस्थित कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी बंद कर दिया।अस्पताल पर्ची न मिलने से चिकित्सक इलाज कराने आये मरीजों को देख नही रहे थे।अस्पताल का ओपीडी बंद होने पर परिजन हंगामा करने लगे।इस दौरान किसी मरीज ने सीएमओ को मोबाइल से अस्पताल बंद होने की सूचना दे दी।जिला में सूचना के बाद अधिकारीयों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल खोलने व फर्जी छुट्टी की सूचना का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवायी की हिदायत दी।अधीक्षक डॉक्टर कौशल कुमार ने बताया कि मैं ट्रेनिंग में लखनऊ आया हूँ।कर्मचारी द्वारा छुट्टी का हवा फैला कर अस्पताल बंद करने लगा।मरीजो के हंगामा पर अस्पताल खुला तब कहीं बीमार लोगों का इलाज हो सका।अस्पताल पर उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर जवाहर पाण्डेय व डॉक्टर कैलाश नाथ बिंद ने आये हुए लगभग अस्सी मरीजों का इलाज भी किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं