समाचारअवैध ओवरलोडिंग/परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर करे प्रभावी कार्यवाही -जिलाधिकारी

अवैध ओवरलोडिंग/परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर करे प्रभावी कार्यवाही -जिलाधिकारी

उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से रात्रि में करे पेट्रोलिंग, गु्रप पर डाले फोटोग्राफ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूतत्व व खनिकर्म टास्ट फोर्स की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 09 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूतत्व एवं खनिर्क विभाग के टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विगत तीन वर्षो में राजस्व प्राप्ति की समीक्षा, प्रवर्तन कार्यवाही, जनपद में स्वीकृत निष्पादित खनन् पट्टो एवं अवैध खन्न/परिवहन से सम्बन्धित सम्भावित क्षेत्रो में प्रभावी रोकथाम के लिये विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि नरायनपुर के चेक गेट एवं शेरवा आदि मार्गो से खन्न परिवहन की शिकायते प्राप्त होे रही है वहां पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में अवैध ओवरलोडिंग/परिवहन होने वाले सम्भावित मार्गो पर संयुक्त रूप से रात्रि में पेट्रोलिंग करे तथा स्थल की फोटोग्राफ ग्रुप पर अपलोड किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस क्षेत्र के मार्गो पर अधिक अवैध परिवहन/खन्न पाये जाते है उस थानाध्यक्ष के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। सभी खन्न क्षेत्रो एवं भंडारण पर यह सुनिश्चित किया जाय कि वह मानक के अनुरूप है, बिना परमिशन के कही भी ब्लास्टिंग की जा रही हो तो उस पर भी नियमानुसार प्रभावी रोक लगाते हुये कार्यवाही किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र के पहले अन्र्तविभागीय अभियान चलाकर पेट्रोलिंग कर चेक किया जाय। बैठक में अवैध खन्न परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु तहसीलवार सम्भावित अवैध खन्न/अवैध परिहवन वाले स्थलों/मार्गो को चिन्हित करते हुये प्रत्येक दिवस रात्रि में उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्येष्ठ खान अधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, वाणिज्य कर के सम्बन्धित अधिकारी संयुक्त टीम का गठन कर अभियान चलाकर अवैध खन्न/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जांचोपरान्त अवैध खन्न/परिवहन/ओवरलोडिंग में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिालधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रतापति, उप जिलाधिकरी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन-2, ज्येष्ठ खान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं