समाचारअवैध कारखाने को सीज कर दिया गया-MIRZAPUR

अवैध कारखाने को सीज कर दिया गया-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी माता मोहल्ले में स्थिति इमली महादेव में अवैध रूप से संचालित कारखाने को भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सीज कर दिया गया| बताया गया है कि अवैध रूप से यहां बर्तन निर्माण का कार्य किया जाता रहा था तमाम नियमावली को ताक पर रखकर अवैध रूप से इसका संचालन अमरनाथ उर्फ़ कहार कर रहा था |इसके द्वारा समूचे मोहल्ले में भारी मात्रा में प्रदूषण फैलाई जाने की शिकायत बराबर की जा रही थी ध्वनि प्रदूषण के साथ वायु प्रदूषण के चलते आसपास के लोग सांस की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए थे| ध्वनि प्रदूषण की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी जिससे परेशान होकर आसपास के लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग के अधिकारी सीओ सिटी ,कोतवाली शहर थाना प्रभारी, कोतवाली शहर महिला उप निरीक्षक गीता राय और पीएसी बल मौजूदगी में इस फैक्टरी को बंद कराकर सीज कर दिया गया | प्रशासन के द्वारा इस तरीके की कार्यवाही किए जाने से क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है| बताया गया कि पुलिस को देख अवैध कारखाना संचालक अमरनाथ भाग खड़ा हुआ लोगों ने मांग किया है कि इतने अरसे तक पूरे मोहल्ले में प्रदूषण फैलाता रहा जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया जिसकी भरपाई के लिए अमरनाथ व उसकी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेजना की मांग की है|जब मोहल्ले के लोग धूँआ से परेशान होकर इससे शिकायत करने जाते थे तो उसकी पत्नी लोगो को गालियां देकर अपमानित भी करती थी लेकिन आज प्रशाशन के द्वारा लिया गया निर्णय से इलाके के लोग खुश नजर आ रहे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं