समाचारअवैध खनन कर परिवहन करने वाले 06 ट्रैक्टरों एवं 01 जे0सी0बी0 सीज...

अवैध खनन कर परिवहन करने वाले 06 ट्रैक्टरों एवं 01 जे0सी0बी0 सीज मशीन



अवैध परिवहन कर रहे आठ ट्रैक्टर व दो जे0सी0बी0 को दिया गया पुलिस अभिरक्षा में

मीरजापुर 21 दिसम्बर 2022/ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 20/12/2022 को बिना खनन अनुज्ञा पत्र स्वीकृत कराये मिट्टी का अवैध खनन/परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गयी। जांच में नायब तहसीलदार, सदर एवं राजस्व टीम द्वारा ग्राम-गोसाईपुरवा में 02 ट्रैक्टरों एवं एक जे0सी0बी0 मशीन को पकड़कर पुलिस चैकी- अष्टभुजा की अभिरक्षा में दिया गया तथा खान अधिकारी, मीरजापुर द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस चैकी- मण्डी समिति की अभिरक्षा में दिया गया। इसी प्रकार दिनांक 21/12/2022 को उपजिलाधिकारी, सदर चन्द्रभानु सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सदर, खान अधिकारी, मीरजापुर एवं नायब तहसीलदार, सदर द्वारा संयुक्त रूप से जनपद – मीरजापुर के तहसील सदर स्थित थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम – बजरी में बिना खनन अनुज्ञा पत्र स्वीकृत कराये मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन करने वाले 06 ट्रैक्टरों एवं 01 जे0सी0बी0 मशीन को पकड़ कर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक थाना पड़री की अभिरक्षा में दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त बिना खनन अनुज्ञा पत्र स्वीकृत कराये मिट्टी का खनन / परिवहन करने वाले भू-स्वामियों के विरूद्ध उवप्रव उपखनिज (परिहार ) नियमावली 2021 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अवैध खनन / परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं