
मीरजापुर 30 जनवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में ग्राम दुबरा पहाड़ी के मौजा बनरहा एवं मगरदा खुर्द, तप्पा-84, परगना कंतित, तहसील सदर, जनपद मीरजापुर में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत के दृष्टिगत खान निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ दिनांक 18.01.2024 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम दुबरा पहाड़ी एवं मगरदा खुर्द में ईमारती पत्थर सैण्ड स्टोन (पटिया, गिट्टी, बोल्डर) का अवैध खनन पाये जाने पर भू-स्वामियों के विरूद्ध भा०दं०सं० 1860 की धारा-379, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन)
अधिनियम-1957 की धारा-4,21 एवं सार्वजिनक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984 की धारा-2 व 3 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। बिना खनन पट्टा/खनन अनुज्ञा पत्र स्वीकृत कराये उपखनिज गिट्टी, बोल्डर, साधारण बालू एवं साधारण मिट्टी का खनन / परिवहन किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जायेगी।