समाचारअवैध परिवहन कर रहे 34 वाहनों का किया गया आनलाइन चालान

अवैध परिवहन कर रहे 34 वाहनों का किया गया आनलाइन चालान



मीरजापुर 11 फरवरी 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद में अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिनांक 10 फरवरी, 2023 को आशीष चैधरी, खान अधिकारी, व मो0 खालिद, खनिज लिपिक, एवं अरशद, खनिज मोहर्रिर, द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गों पर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच की गयी। जाँच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 02 वाहन पुलिस चैकी – करनपुर, थाना कोतवाली देहात, 01 वाहन थाना पड़री एवं 01 ट्रैक्टर मय ट्राली पुलिस चैकी बेलन बरौंधा थाना कोतवाली देहात की सुपुर्दगी में दिया गया तथा 34 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया। उक्त वाहनों में 15 वाहन जनपद सोनभद्र एवं 11 वाहन मध्य प्रदेश से उपखनिज लेकर आ रहे थे तथा 12 वाहन मीरजापुर के थे। इस प्रकार कुल 37 ट्रक एवं 01 ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यवाही की गयी। उपरोक्त कार्यवाही में लगभग रू0 13.30 लाख के राजस्व की प्राप्ति होगी। जनपद में अवैध परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं