मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी कला बघरा तिवारी ग्राम में अवैध पत्थर का खनन की तीव्रता दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है |इसका साक्षात प्रमाण तब सामने आया जब अवैध खनन व परिवहन का गोपीनाथ दुबे निवासी बघरा तिवारी द्वारा विरोध किये जाने पर जानलेवा हमला किया गया | क्योंकि अवैध खनन व परिवहन लाखों करोड़ों का खेल जनपद के अंदर प्रायः सुनने को मिलता है | गोपीनाथ दुबे को इतनी बुरी तरीके से मारा पीटा गया कि सीधे जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा | जिला अस्पताल में अपना जांच करा रहे गोपीनाथ दुबे ने बताया कि हमारे क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध पटिया का खनन में परिवहन होता रहा है कई बार मना करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जब कल हमने मना किया तो अवैध ट्रैक्टर संचालक व अवैध परिवहन कर्ताओं के द्वारा हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया गया हालांकि इस मामले को थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए ४ के खिलाफ (323 ,५०४, 506 ,406), मुकदमा कायम कर लिया है| अवैध रूप से संचालित होने वाला ट्रैक्टर जनपद में सर्वाधिक रूप से पहाड़ों पर अवैध खनन व परिवहन करने के लिए उपयुक्त माना जाता है|छेत्र के लोगो ने मांग किया की यदि ट्रैक्टरों पर प्रशासन के द्वारा नजर रखी जाए तो अवैध परिवहन लगभग बंद हो सकता है |इस घटना के बाद वन विभाग के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और विंध्याचल थाना क्षेत्र में हो रहे परिवहन व खनन की पोल एक बार पुनः सबके सामने आ गया है|गोपीनाथ का आरोप है की एकलाख दस हजार रुपये जो हमला के वक्त हमारे जेब में था वो रकम हमारा वापस कराया जाय और पुलिस अपराधियो के ऊपर धाराएं बढ़ाते हुए कठोर कार्यवाही करे जिससे अवैध खनन करने वालो के ऊपर भय व्याप्त हो और देश को चुना लगाने वाले जेल के सलाखों के पीछे जाए |
अवैध परिवहन का विरोध करने पर हमला–विंध्याचल थाना क्षेत्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5