समाचारअवैध रूप से परिवहन कर रहे 24 ट्रकों को खान अधिकारी ने...

अवैध रूप से परिवहन कर रहे 24 ट्रकों को खान अधिकारी ने किया सीज मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

जनपद में खनन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग व अवैध खनन / परिवहन पर ताबड़तोड़ छापेमारी जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में खनन अधिकारी पी.के. सिंह द्वारा अपनी टीम खान निरीक्षक आशीष द्विवेदी , सर्वेक्षक मनोज कुमार यादव तथा सुरक्षा गार्डों के साथ दिनांक 08 मार्च 2021 की रात्रि एवं दिनांक 07 मार्च 2021 को रातभर लगातार अवध एवं ओवर लोडिंग पर छापामारी की गयी । कुल 24 वाहन पकड़े गये , जिसमें थाना अहरौरा में 05 वाहन , थाना अदलहाट में 05 वाहन , थाना चुनार में 12 वाहन तथा थाना पडरी में 03 वाहन पुलिस की सुपुर्दगी में दिये गये हैं । इसके अतिरिक्त मिट्टी के अवैध खनन खनन / परिवहन पर नियंत्रण हेतु ग्राम नन्दुपुर , दुगौली व चुरामनपुर में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी । रात भर अवैध खनिज परिवहन करने वाले गुर्गों के वाहन टीम का लोकेशन लेने हेतु सड़क पर दौड़ती नजर आयी । कई नामचीनों के वाहन बन्द । अवैध खनन परिवहन करने वालों में हडकम्प मचा हुआ है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं