समाचारअवैध रूप से प्लाटिंग का कारोबार चरम पर मिर्जापुर

अवैध रूप से प्लाटिंग का कारोबार चरम पर मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,सरकार के लाख कोशिश के बावजूद भी अवैध कालोनियों का व्यापार दिन दुगना रात चौगुना होता नजर आ रहा है। सरकार की मंशा है कि कानून को ताक पर रखकर कोई भी अवैध कॉलोनी का निर्माण ना हो लेकिन मिर्जापुर में भू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से जमीन की खरीद बिक्री जोरों पर देखी जा रही है ।कुछ भूमि माफियाओं के द्वारा व्यापार कर में रजिस्ट्रेशन कराकर धड़ल्ले से ऐसी जमीनों को खरीदा जा रहा है जो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कानून का उल्लंघन कर रहे हैं ।एनजीटी कानून के तहत ऐसे किसी भी स्थान भवन निर्माण व कॉलोनी निर्माण नहीं हो सकता जो सीधे-सीधे नैसर्गिक प्राकृतिक स्थान को प्रभावित करती हो। जीवाश्म ,महत्वपूर्ण औषधि व अत्यंत दुर्लभ रमणीय क्षेत्र पर अतिक्रमण करके अतिक्रमणकारियों के द्वारा जबरदस्त अवैध कॉलोनियां बसाई जाने का निरंतर प्रयास जारी है। बिना मानचित्र पास कराए फर्जी कागज पर मानचित्र बनाकर ग्राहकों को लुभावने ऑफर के साथ प्लाटिंग का धंधा जोरों पर है ।जबकि प्लाटिंग के तहत तमाम नियमावली उपभोक्ताओं के हित में बनाए गए हैं। ऐसे में उपभोक्ता भी कानून के अज्ञानता के चलते इन अवैध कालोनियों के झांसे में आ जाते। इन दिनों मिर्जापुर का नैसर्गिक सुंदर प्राकृतिक विहंगम दृश्य पर भू माफियाओं की नजर पड़ने से आसपास के क्षेत्र पर जमीनों का कारोबार और वहां पर आवासीय प्लाट धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं ।इन जगहों पर करोड़ों रुपए का वारा न्यारा करने के बाद विंध्याचल क्षेत्र में भी तमाम अवैध प्लाटिंग के काम तेजी से देखे जा रहे हैं ।समय रहते जिला प्रशासन नहीं चेतेगा तो आने वाले समय में अवैध कालोनियों का बसजाना तय है जिसमें उपभोक्ता ठगे जाएंगे।जनपद के जागरूक उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे कालोनियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए और इस तरीके के जमीन के प्लाटिंग का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं