समाचारअवैध रूप से ब्लास्टिंग किए जाने से इलाके के भवनों को भारी...

अवैध रूप से ब्लास्टिंग किए जाने से इलाके के भवनों को भारी नुकसान, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

अनियमित रूप से व गैर कानूनी तरीके से ब्लास्टिंग से दहला इलाका। । विन्ध्य पॉलिटेक्निक कालेज मड़िहान ( मड़िहान तहसील के ठीक बगल में ) से मात्र 100-150 मीटर की दूरी पर लीज होल्डर के द्वारा अनियमित ढंग से ब्लास्टिंग करते रहने का आरोप विद्यालय प्रबंधक ने लगाया है । जिससे प्रतिदिन संस्था का भारी नुकसान होता रहता है महोदय आये दिन संस्था की कोई खिड़की ( शिशा ) टूट जाती है , कोई दीवार चटक जाती है आज तो मेंन इन्ट्री पर लगा लाखो का कांन्च का पुरा भवन Closing Gate टूटकर चकनाचुर हो गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सन्दर्भ में पहले भी अवगत कराया है , पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी । अतः इस ब्लास्टिंग को तत्काल रूकवाने की लोगों ने मांग किया। स्कूल प्रबंधक ने कहा कि किसी दिन भवन की कोई दीवार गिर गयी तो बहुत बड़ी हादसा धट सकती है , क्योकि कालेज परिसर में कम से कम 150 से 200 छात्र पठन पाठन करते है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं