समाचारअवैध रूप से माल का संग्रह करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी...

अवैध रूप से माल का संग्रह करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए-यू. पी. इंडस्ट्री

मिर्ज़ापुर के चुनार थाना क्षेत्र के खुंदरा गाव के इमलियाचट्टी में उपजिलाधिकारी चुनार ने यू पी इंडस्ट्रीस राइस मिल तथा के.डी. एस. कंपनी में छापा मारा था ।जांच में यू. पी. इंडस्ट्री में किसानों का कुछ बोरी धान पाया गया और के. डी.एस. कंपनी के 281 बोरी गेहूँ और 10 बोरी एफ. सी. आई. सील युक्त बोरी मिला ।बताया जाता है की उपजिलाधिकारी और कंपनी के कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई जिसके तहत चुनार एवम् इमलियाचट्टी की फ़ोर्स तैनात हो गई थी ।सभी अनाज की बोरियां माती राईस मिल में धर्म काटा कराकर सुरक्षित रखवा दिया गया था ।इस घटना के पश्चात यू. पी. इंडस्ट्री ने परेशान होकर अपनी इंडस्ट्री में ताला लगा दिया और मांग किया की अवैध रूप से माल का संग्रह करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ।जिससे हम जैसे साफ़ सुथरा काम करने वालो को व्यवसाय करने वालो को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।ग्रामीणों का आरोप है की पकड़ा गया माल विभाग किसी के दबाव में आकर रिलीज़ करने का मन बना रहा है ,जो सरासर अपराध को बढ़ावा देने जैसा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं