समाचारअवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 35 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 35 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.02.2022 को उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह हे0कां0 प्रभुल कुमार राय द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार अभियुक्त कमलेश कन्नौजिया पुत्र लालजी कन्नौजिया चील्ह थाना चील्ह मीरजापुर को हरसिंहपुर मोड़ के पास से 35 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 10500/- नगद व ताश के पत्ते बरामद-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 09.02.2022 को उ0नि0 गिरेन्द्र राय मय हमराह हे0कां0 सीताराम यादव, हे0कां0 अनुप सिंह, कां0 धर्मेन्द्र कुमार क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कस्बा भलदरिया मंदिर के पास ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है । उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दबिश देकर 05 अभियुक्तों 1- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 लालजी निवासी कुदारन थाना अहरौरा मीरजापुर, 2- अशोक कुमार पुत्र राजाराम निवासी सोनसरा थाना अहरौरा मीरजापुर, 3- मनीब पुत्र नेहालुद्दीन निवासी बारडीह थाना अहरौरा मीरजापुर, 4-किशन कुमार पुत्र कैलाश निवासी अहरौरा थाना अहरौरा मीरजापुर, 5-सागर पुत्र बाबुलाल निवासी अहरौरा थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर, मालफण से ₹ 9000.00/- व जामातलाशी से ₹ 1500.00/- नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।

*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अभियोग सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित फरार एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.12.2021 को उ0नि0 सुभाष कुमार यादव द्वारा थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया था । विवेचनात्म कार्यवाही के क्रम मे पुर्व मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है । विवेचना के क्रम मे आज दिनांक 09.02.2022 को उ0नि0 कुवर मनोज सिंह चौकी प्रभारी अहरौरा कस्बा मय हमराह हे0कां0 अंकित मिश्रा द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार पर वाछित अभियुक्त सुखहरन पुत्र जयमंगल निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा मीरजापुर को बस स्टैण्ड अहरौरा से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0देहात-03
थाना अहरौरा-03
थाना कछवां-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं