थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 09.01.2017 को समय 05.10 बजे उ0 नि0 विजय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी शेरवा स्टेटिक बैरियर चेकिंग शेरवा के पास से अभियुक्त मु0 आजाद पुत्र मु0 शहीद नि0 बसादि सैदापुर थाना चकिया चंदौली को 15 ली0 कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 12/17 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
*थाना अहरौरा* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 09.01.2017 को समय 21.45 बजे उ0 नि0 मिथिलेश ययादव हमराही गश्त मे मामूर थे कि सियरहा के पास से अभियुक्त रामआसरे बिन्द पुत्र लक्ष्मण बिन्द नि0 सियरहा थाना अहरौरा मीरजापुर को 20 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसका मु0अ0सं0 27/17 धारा 60आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
*थाना मड़िहान* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 09.01.2017 को समय 16.30 बजे उ0 नि0 शेषनाथ पाल प्रभारी चौकी पटेहरा मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि नॉडीहवा चौराहा के पास से अभियुक्त रामधारी कोल पुत्र रेढू कोल नि0 पडरीहा कला थाना मड़िहान मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसका मु0अ0सं0 21/17 धारा 60आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।