अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 गिरफ्तार-MIRZAPUR

40

दिनांक 02.02.2017 को थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पचबहनी तिराहा के पास से अभियुक्त बब्लू पटेल पुत्र मुन्नी नि0 बन इमिलिया थाना अहरौरा मिर्जापुर को एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/17 अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा ।