मिर्जापुर ,
प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान के नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार दुबे उर्फ पंकज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगर की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।जारी पत्र के मुताबिक अभिषेक कुमार दुबे ने मांग किया है कि प्रयागराज की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी जब अष्टभुजा देवी मंदिर में जाते हैं तो उनके साथ अवैध रूप से वसूली करता सड़क रोक कर अवैध वसूली करते हैं उपरोक्त घटना अष्टभुजी चौकी के पास में ही होता रहता है जिसके चलते आए दिन दर्शनार्थियों और अवैध रूप से वसूली कर्ताओं के बीच नोकझोंक का मामला होता रहता है ।इसी तरीके से कालि खो मार्ग पर भी अवैध रूप से वसूली बंद कराए जाने की मांग पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी मिर्जापुर से किया गया है। प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार योजना की आवश्यक बैठक लाल बाग कॉलोनी में पंकज दुबे के आवास पर बुलाई गई थी पंकज दुबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कुछ लोगों की अवैध वसूली के चलते जनपद मिर्जापुर का नाम कलंकित हो रहा है । जो लोग भी अवैध वसूली में संलिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग नगर अध्यक्ष के द्वारा किया गया।
अष्टभुजा और काली खो पर अवैध वसूली बंद कराने की मांग मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5