*आज दिनांक 17.9.2020 को थाना विंध्याचल क्षेत्र के चौकी गैपुरा अंतर्गत ग्राम विजयपुर निवासी सुरेशचंद्र द्वारा थाना विंध्याचल पर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा पुत्र आशीष उम्र लगभग 20 वर्ष की 15:00 बजे के करीब तबीयत खराब होने पर तत्काल अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल से विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र सरोइ लेकर इलाज हेतु आया, अस्पताल का कोई स्टाफ द्वारा मेरे पुत्र का इलाज नहीं किया गया तथा यह बताया गया कि आप किसी अन्य अस्पताल या जिला अस्पताल मिर्जापुर ले जाइए बिना देखे कागज पर रेफर कर दिया गया। रेफर करने के पश्चात एंबुलेंस की मांग किया तो वह भी उपलब्ध नहीं कराया गया। अपने साधन से में जिला अस्पताल के लिए निकला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मेरे पुत्र की मृत्यु हो गई, यदि मेरे पुत्र का सही समय पर इलाज किया गया होता तो और ठीक हो जाता । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर थाना प्रभारी विंध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
अस्पताल की दुरव्यवस्था के चलते पुत्र के मृत्यु का आरोप परिजनों ने अस्पताल पर लगाया मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5