अस्पताल में न मिलने से मर्दो को उलझन -MIRZAPUR

36

मिर्ज़ापुर मंडलीय अस्पताल में परिवार नियोजन सामग्री कई महीनो से नहीं है उपलब्ध ,आपको बता दे की इसकी उपलब्धता पहले महिला अस्पताल में मुफ्त में मिला करता था पिछले कई महीनो से इसको नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है सरकार की और से मुफ्त दी जाने वाली ये सामग्री (निरोध)कंडोम अब जिला अस्पताल में उपलब्ध न होने से मर्दो को आर्थिक बोझ बढ़ गया है साथ में परिवार नियोजन का भी पालन करना मुश्किल हो गया है जिला अस्पताल प्रशासन इस प्रकाण में सुस्त दिखाई पढ़ रहा है |वही राजगढ़ अस्पताल के पीछे तालाब के पास 600 माला एन गर्भनिरोधक के पैकेट मिले राजगढ़ के निगरानी समिति के लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दिए कि यहां पर दवाइ से यों फेंकी गई है |एक युवक ने बताया की अस्पताल से जब मिलता था तब लेने में संकोच नही पड़ता था, परंतु जब इसे बाजार से खरीदना पड़ता है तब पैसा भी देना पड़ता है और दूकानदार भी परिचित का होता है ऐसे में भारी उलझनों का सामना करना पड़ता है |