समाचारअस्पताल सिर्फ एक कर्मचारी के दम पर-MIRZAPUR

अस्पताल सिर्फ एक कर्मचारी के दम पर-MIRZAPUR

जंहा पुरे देश में आज सर्वाधिक चर्चा रेल महकमे व् स्वास्थ्य महकमे को लेकर छिड़ा हो वंही मिर्ज़ापुर जिले के रेल महकमे का अस्पताल सिर्फ एक कर्मचारी के दम पर संचालित होना रेलवे विभाग की स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता उजागर करता है ।मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन का अस्पताल पिछले दो महीनों से डॉक्टर विहीन ही रोगियों का इलाज कर रहा है मजे की बात यह है की इस अस्पताल में ना कम्पाउंडर है, ना कोई अटेंडेंट है, और नहीं कोई MD है ,एक ही व्यक्ति अरविन्द कुमार है जिसके दम पर यह अस्पताल चल रहा है ।बीच बीच में कभी कभी चुनार व् इलाहाबाद से डॉ. आ जाते है ।ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट अरविन्दv ने बताया की सहयोगी स्टाफ व् सीनियर डॉ. ना होने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं