*थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बैकुण्ठपुर में हुई मारपीट कर शान्तिभंग करने वाले 10 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः19.07.2023 को वादी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0गनपत गुप्ता निवासी बैकुण्ठपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा ग्राम बैकुंठपुर स्थित वादी की कबाड़ की दुकान पर वादी व उसके पुत्र विजय कुमार गुप्ता के साथ मारपीट करने के
सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-61/2023 धारा 323,504,506,427 भादवि पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग को लेकर प्रतिवादीगण
द्वारा आज दिनांक 20.07.2023 को वादी की दुकान पर पुनः मारपीट की घटना कारित की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा मारपीट की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पुलिस बल द्वारा
त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.07.2023 को उपरोक्त मारपीट की घटना से सम्बन्धित 10 नफर अभियुक्तों 1.सुट्टू उर्फ असलम, 2.जमशेर खां, 3.शाजिद खां, 4.लड्डू उर्फ मोहम्मद हसन,
5.समसुद्दीन खां, 6.हयात उर्फ बुट्टू, 7.मुन्ने खां, 8.साहिल उर्फ हासिल, 9.शाहरुख खां, 10.आबिद खां को गिरफ्तार किया गया । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-61/2023 धारा 323,504,506,427 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
उप-निरीक्षक राजेश कुमार राय चौकी प्रभारी नारायणपुर थाना अदलहाट मय पुलिस टीम ।