समाचारअहरौरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार...

अहरौरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ,मिर्जापुर

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 01.08.2020 की रात्रि रामनरायन सिंह पुत्र जोखन सिंह निवासी मोहिउदीनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर के चितविश्राम पर परचून की दुकान का शटर तोड़कर परचून का सामान व 600 रुपया अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया था, इस संबंध में वादी रामनरायन के तहरीर पर थाना अहरौरा पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था,उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 बृजेन्द्र गिरी थाना अहरौरा मयहमराह का0 मनीष सिंह, का0 अख्तर अली द्वारा जरिये मुखबीर सूचना के आधार पर आज दिनांक 03.08.2020 को समय 08.30 बजे अभियुक्त 1-विकास पुत्र बहादुर 2- गोविन्द पुत्र दयाराम निवासीगण बाराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर चोरी के 575 रुपया नगद,30 किलो चावल,साबुन,फेयर लवली आदि बरामद किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं