समाचारअहरौरा पुलिस ने निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,मिर्जापुर

अहरौरा पुलिस ने निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार, क्रेन बरामद

दिनांक 14.08.2020 को थाना अहरौरा पर वादी मुसाफीर साहनी (चालक) पुत्र नन्दलाल साहनी निवासी गायघाट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा सूचना दी गयी कि प्रतिवादी निखिल गुप्ता पुत्र राम दुलार निवासी कैलाशपुरी कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा वादी को दिनांक 07.08.2020 को विश्वास में लेकर धोखे से अहरौरा घाट से वादी की क्रेन संख्या यूपी 65 ईटी 8177 लेकर कही चला गया, इस सूचना पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उपरोक्त के संबंध पतारसी/सुरागरसी कर सूचना प्राप्त होने पर क्रेन को मुगलसराय चन्दौली से बरामद कर थाना अहरौरा ले आया गया, अभियोग में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर मयहमराह उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह,का0 मनीष सिंह द्वारा अभियुक्त निखिल गुप्ता पुत्र राम दुलार निवासी कैलाशपुरी कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज दिनांक 15.08.2020 को समय 11.45 बजे अहरौरा घाटी से गिरफ्तार घर जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं