समाचारअहरौरा मिर्जापुर और चुनार से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी किए घोषित

अहरौरा मिर्जापुर और चुनार से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी किए घोषित

Breaking News
मिर्जापुर

बीजेपी ने नगर पालिका मिर्ज़ापुर से श्याम सुंदर केशरी को बनाया नगर पालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी ।

अहरौरा से ओम प्रकाश केशरी

चुनार से विजय बहादुर सिंह।

बताया जा रहा है कि श्यामसुंदर केसरी पहले ही नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया था उसके बावजूद पब्लिक डोमेन में श्यामसुंदर केसरी को लेकर स्थिति फाइनल नहीं की जा रही थी लेकिन जब आज लिस्ट जारी होने के बाद श्यामसुंदर केसरी का नाम आने पर अटकलों और कयासों का दौर समाप्त हो गया श्यामसुंदर केसरी

टिकट प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली भारतीय जनता पार्टी उनको अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर पूरा भरोसा भी जताया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -