समाचारअहरौरा में मुरारी मिश्रा हत्याकांड का पर्दाफाश -मिर्जापुर

अहरौरा में मुरारी मिश्रा हत्याकांड का पर्दाफाश -मिर्जापुर

थाना अहरौरा क्षेत्र के अन्तर्गत हुई हत्याकाण्ड का किया गया खुलासा, 01 नफ़र अभियुक्ता गिरफ्तार व एक अदद कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) बरामद*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर डॉ0 धर्मवीर सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व मे दिनांक 08/09.09.2019 की रात्रि में ग्राम सरसवापर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुरारी मिश्रा की हत्या कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 09.09.2019 को मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0 134/19 धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा टीम गठित कर, हत्या के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने वाले अपराधी के सम्बन्ध में अथक प्रयास किया गया विवेचना से ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा पत्नी स्व0 मुरारी मिश्रा निवासिनी सरसवापर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा अपने पति को अन्य महिला के साथ नाजायज सम्बन्ध को लेकर लगातार घर में विवाद होता था घर में आर्थिक तंगी भी है, मृतक नशेड़ी भी था मृतक द्वारा चैत्र नवरात्र से पहले अपनी पत्नी को पत्थर से मारा भी गया था उस समय मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा द्वारा अपना सिन्दुरदान गुस्से में जलाने की बात बतायी । प्रतिदिन के गृह कलह एवं मारपीट से आजिज आकर अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी । अभियुक्ता द्वारा जुर्म स्वीकार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करायी गयी । कुल्हाड़ी को मिट्टी में छुपा रखा था । जिसको आज दिनांक 27.09.2019 को समय 06.30 बजे प्रातः उसके घर सरसवापर से ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अभियुक्ता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है ।
*नाम पता अभियुक्ता-*
नीलम मिश्रा पत्नी मुरारी मिश्रा निवासिनी सरसवापर थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी ।
*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1- राजेश जी चौबे थानाध्यक्ष थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
2- उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
3- उ0नि0 तेजबहादुर राय थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
4- हे0का0 अवधेश यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
5-हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
6- का0 भानू प्रताप सिंह यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
7- का0 रत्नेश यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
8- का0 विनय यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
9- म0का0 रेखा यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।

*नोटः- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 5000/- से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं