समाचारअहरौरा में लूट कांड में शामिल दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, मिर्जापुर

अहरौरा में लूट कांड में शामिल दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, मिर्जापुर

*थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय कारसूत व लूट की धनराशि बरामद —*
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः23.06.2023 को वादी सादिक हुसैन पुत्र मकसूद हुसैन निवासी काचन थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित तहरीर बावत के पुत्र का

जनपद वाराणसी से इलाज कराने के उपरान्त रात्रि में घर वापस आते समय रास्ते में चार पहिया वाहन का टायर पंचर हो गया इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा दिखाकर ₹ 18000/- नगदी व आभूषण छीन लिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर

मु0अ0सं0-102/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः06.07.2023 को थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक

साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से लूट की योजना बना रहे 02 शातिर बदमाशों 1.जावेद निवासी दुर्गाजी पहाड़ी पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर व 2.आनन्द प्रिय निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त के कब्जे से लूट की घटना कारित करने प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर

मय एक अदद जिंदा कारतूस व लूट की धनराशि ₹ 3550/- तथा अभियुक्त आनन्द प्रिय गौतम उपरोक्त के कब्जे से लूट की धनराशि ₹ 4520/- बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-111/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त जावेद व आनन्द प्रिय गौतम द्वारा लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि वे दिनांकः20.06.2023 की रात्रि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध तमंचे से डरा धमकार चार पहिया सवार एक परिवार से लूट की घटना को अंजाम दिये थे, जिससे प्राप्त धनराशि को तीनों आपस बांट लिये थे ।
*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं