समाचारआंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों/ सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों की भर्ती प्रक्रिया होगी दोबारा...

आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों/ सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों की भर्ती प्रक्रिया होगी दोबारा शुरू

मीरजापुर 01 जून 2023- जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद की बाल विकास परियोजनाओं के आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों/

सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुए आन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। नवीन शासनादेश के अन्र्तगत पूर्व में आंगनबाड़ी

कार्यकत्र्रियों/सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के चयन प्रक्रिया हेतु निर्गत शासनादेश को अवक्रमित करते हुए नवीन

शासनादेश के अनुसार चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया है। अतएवं पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति, पूर्व में प्राप्त आंनलाइन आवेदन पत्र एवं पूर्व में प्रचलित चयन प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है, तथा पूर्व में

प्राप्त आंनलाइन आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अब नवीन प्रख्यापित शासनादेश दिनंाक 21.3.2023 के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों/ सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के


रिक्त पदों को भरे जाने हेतु अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं