समाचारआईटीआई छात्र की पिटाई से आक्रोश, छात्र ने कोतवाली में दी तहरीर

आईटीआई छात्र की पिटाई से आक्रोश, छात्र ने कोतवाली में दी तहरीर


आईटीआई छात्र की पिटाई से आक्रोश, छात्र ने कोतवाली में दी तहरीर

चुनार/मिर्जापुर,
स्थानीय तहसील क्षेत्र के कैलहट स्थित प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक द्वारा चंदौली निवासी छात्र को बुरी तरह से पीटने के संबंध में छात्र चंद्रिका ने चुनार थाने में तहरीर दी। छात्र का आरोप है कि वह प्राइवेट आईटीआई कॉलेज का छात्र है और वह कॉलेज में परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मांगने गया तो प्रबंधक उससे गाली-गलौच करने लगे और उसे बुरी तरह पीट दिया। चंद्रिका अपना प्रवेश पत्र मांगने लगा तो वे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और मारने-पीटने लगे और जब छात्र ने प्रशासन की सहायता लेनी चाही तो प्रशासन ने उसकी मदद करने से मना दिया। पीड़ित छात्र चंद्रिका निजी आईटीआई कॉलेज कैलहट चुनार मिर्जापुर में 2019 में प्रवेश लेकर पठन पाठन कर रहा था। कोरोना की वजह से 2019 व 2020 में परीक्षा नहीं हो पाई जिसके कारण प्रार्थी प्रार्थी जब शनिवार विद्यालय पर गया और अपना प्रवेश पत्र मांगने लगा तब विद्यालय प्रबंधक द्वारा छात्र से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया और गाली गलौज किया गया और प्रार्थी को विद्यालय से भगा दिया गया। जबकि छात्र ने 14,500हजार रुपये विद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा कर जमा कर दिया गया था। फिर भी उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है। छात्र ने थाने में तहरीर देकर प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं