समाचारआईने की तरह होता है शिक्षक-mirzapur

आईने की तरह होता है शिक्षक-mirzapur

*आईने की तरह होता है शिक्षक: किरनलता डंगवाल*
मड़िहान मीरजापुर
क्षेत्र के कलवारी स्थित रामखेलावन सिंह महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षक सेमिनार का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत की दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।जिसमें बीएड की छात्राओं द्वारा ‘उतारू मां शारदे तेरी आरती’ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष किरनलता डंगवाल ने कहा कि शिक्षक एक आईने की तरह होता है ।जो छात्र को शिक्षा प्रदान करता है। शिक्षा क्षेत्र में नवाचार पद्धति का भी समावेश होना चाहिए ।शिक्षक का संपूर्ण व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए उस पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि शिक्षक के गुणों का प्रभाव छात्रों पर भी पड़ता है आज के युग में शिक्षक व छात्रों मे किताबों का या पत्र पत्रिकाओं का पढ़ना कम हुआ है जिससे वह अपने जीवन के अंदर के किताब को नहीं पढ़ पा रहे हैं इसका एक मुख्य कारण टेक्नोलॉजी भी है शिक्षक को आंखें हरदम चौकन्ना रखनी चाहिए उन्होंने पुरानी शिक्षा पद्धतियों पर भी प्रकाश डाला डॉ अनीता पांडेय गांधी वोकेशनल कॉलेज गुना मध्य प्रदेश ने कहा की शिक्षा को परंपरागत नहीं चलना चाहिए बल्कि कुछ नया होना चाहिए आप दूसरे की नकल न करें बल्कि अपने को निखारने का प्रयास करें शिक्षक का कार्य सिखाना नहीं है बल्कि उसमें सृजन करना है शिक्षक और छात्र के बीच क्लास के दौरान चुपचाप बैठे रहने का नहीं बल्कि उसे बोलने का भी अधिकार होना चाहिए पार्थ सारथी पांडेय ने कहा कि क्लास को कैसे कंट्रोल करें माइंड से सेट अप कैसे करें यह भी एक अच्छे शिक्षक का गुण है विद्यालय के प्रबंधक जगदीश सिंह पटेल ने तीनों प्रोफेसरों को शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया साथ ही सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान गजेंद्र प्रताप सिंह प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के यम सिंह अमरेश मिश्रा नील रतन सिंह रितेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं