समाचारआई0जी0आर0एस0 के प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश-MIRZAPUR

आई0जी0आर0एस0 के प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश-MIRZAPUR

मीरजापुर, 25 जून, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पर अपलोड प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री पोर्टल, व शासन स्तर से प्रार्थना पत्र, समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रर्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होेंने कहा कि विभिन्न विभागों को मिलाकर 26 डिफाल्टर प्रार्थना पत्र हैं उसे दो दिन के अन्दर निस्तारण कर आख्या दें। जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारण के बाद भी प्रत्येक माह के 28 तारीख तक अपने पोर्टल पर यह देख लें कि यदि कोई डिफाल्टर प्रार्थना पत्र होने वालों हो तो उसे तत्कल निस्तारित कर दें ताकि शासन स्तर की समीक्षा में निस्तारण दिखें। उन्होंने कहा कि लम्बित व डिफाल्टर प्रार्थना पत्रों की समीक्षा प्रतिदिन शासन स्तर से आनलाइन देखकर की जा रही है एक तारीख के बाद यदि किसी का डिफाल्टर होता है उसके विरूद्ध सीधे शासन स्तर से ही कार्यवाही की जा सकती है जिके जिम्मेदार सम्बंधित अधिकारी स्वयं होगें। उनहोंने कहा कि ससमय व गुणवत्ता का भी ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने प्रत्येक विभागवार लम्बित प्रार्थनों की समीक्षा की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं