आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दाढ़ी राम के जंगलों में लगभग 40 भेड़ों की मौत, मिर्जापुर

24

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

आज दिनांक 13.09.2020 को समय लगभग 15.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम चीकुलिहा दाढ़ीराम के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से रामपाल की-19 व चिन्ता पाल की-17 भेडों की मृत्यु हो जाने की सूचना पर, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*