*सिनेमा घर के माध्यम से मीरजापुर में आकाशीय विद्युत पर जागरूकता*
जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कि पहल के अंतर्गत अब जनपद के सिनेमा घर में आकाशीय विद्युत के दौरान क्या करें एवं क्या ना करें के संबंध में प्रत्येक मूवी शो के प्रारंभ के पूर्व एक 55 सेकंड का जागरूकता वीडियो चलाया जाता है l
*निम्न वीडियो राजश्री स्टार वर्ल्ड सिनेमा, मीरजापुर का है l* उक्त वज्रपात जागरूकता वीडियो में प्रमुख रूप से निम्न बातों के बारे में चर्चा कि गयी है-
*वर्षा संभावित आकाशीय विद्युत के मौसम पूर्व/दौरान क्या ना करें-*
– *पेड़ कि शरण में बिल्कुल भी ना जाएँ* क्योंकि पेडों पर आकाशीय विद्युत के गिरने की सर्वाधिक संभावना होती है l
– *बिजली एवं टेलीफोन के खम्बों के नीचे बिल्कुल शरण ना लें* क्योंकि यह खम्बे आकाशीय विद्युत को अपनी ओर आकर्षित करते हैं l
– *तालाब एवं जलाशयों से दूरी बना कर रखें l*
– यदि आप पैदल जा रहे हों तो *धातु कि डंडी वाले छाते का प्रयोग बिल्कुल ना करें* l
– घर हो या दुकान में-कहीं भी *दीवार के सहारे टेक लगाकर ना खड़े हों*
– वज्रपात के दौरान *खिड़की, दरवाजे, टिन कि छत, बरामदे एवं छत से दूरी बनाकर रखें* l
– घर में हों तो *बिजली उपकरणों जैसे स्विच, तार, टेलीफोन को उपयोग करने से बचें* l
– *वर्षा/आकाशीय विद्युत संभावित मौसम में स्नान ना करें l*
– यदि बाहर हैं तो *खुली छत वाले वाहन जैसे बाइक इत्यादि कि सवारी ना करें*
– धातु से बने कृषि यंत्र- डंडा इत्यादि से दुर रहें l
*वर्षा संभावित आकाशीय विद्युत के मौसम पूर्व/दौरान क्या करें-
– यदि आप *खुले में हैं तो अतिशीघ्र किसी पक्के मकान कि शरण में जाएँ एवं खिड़की दीवार से दूरी बनाकर रहें* l
– सफर के दौरान *अपने बंद छत के वाहन में शीशे चढ़ाकर बैठें* l
– *बिजली कि सुचालक वस्तुओं से दूर रहें l*
– यदि आप *जंगल में है हो तो बौने एवं घने पेडों कि शरण में चले जाएँ l*
– यदि संभावित मौसम में आपके सर के बाल खड़े हो रहे हों, त्वचा में झुनझुनी हो तो आपके इर्द गिर्द आकाशीय विद्युत के गिरने कि प्रबल संभावना है l ऐसे में या संभावित मौसम में
*खुले खेत में फंस जाएँ तो दोनों पैरों को आपस में सटाकर दोनों हाथों से कानों को बंद कर सर को जमीन कि तरफ झुका कर उकड़ु मुद्रा में बैठे जाएँ* l
– वज्रपात से घायल व्यक्ति को यदि CPR देने में प्रशिक्षित है तो तत्काल CPR दें एवं नजदीकी प्प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ले जाएँ l
*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मीरजापुर द्वारा जनहित में जारी l*