समाचारआखिर क्यों किसान को यूरिया लेने के लिए घंटों करना पड़ता है...

आखिर क्यों किसान को यूरिया लेने के लिए घंटों करना पड़ता है लाइन में इंतजार, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने मिर्जापुर जनपद में किसानों को हो रही यूरिया की किल्लत को लेकर एवं नगर विधानसभा एवं सिटीब्लॉक और नगरी क्षेत्र के किसानों को रोजाना यूरिया के लिए हो रही भारी दिक्कतों को लेकर शीघ्र यूरिया की उपलब्धता मिर्जापुर नगरी क्षेत्र सिटी ब्लॉक क्षेत्रों के लिए सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी मिर्जापुर को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी भू अभिलेख/ राजस्व को सौंपा तथा इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने कमिश्नरी में जाकर कमिश्नर विंध्याचल मंडल मिर्जापुर को भी ज्ञापन देकर तत्काल मिर्जापुर नगर विधानसभा क्षेत्र के साथ संपूर्ण जिले में यूरिया की किल्लत समाप्त करने और किसानों को सुलभता के साथ यूरिया उपलब्ध कराने का ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन सौंपने के बाद समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में किसान वर्तमान में खेती के समय यूरिया की किल्लत को लेकर काफी परेशान चल रहा है मिर्जापुर नवीन मंडी समिति एवं आसपास के सहकारी समितियों में रोजाना हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहते हैं लेकिन केंद्रों पर यूरिया पर्याप्त मात्रा पर उपलब्ध ना होने के कारण किसान को यूरिया नहीं मिल पा रहा है उन्होंने जिलाधिकारी मिर्जापुर से मांग किया कि तत्काल मिर्जापुर जनपद में खाद की उपलब्धता मांग के अनुसार सुनिश्चित कराते हुए सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का आदेश देने का कार्य करें यूरिया की कालाबाजारी कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें जिला मुख्यालय के बाद समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कमिश्नरी में जाकर कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा तथा उनसे मिर्जापुर जनपद में मांग के अनुसार यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने का आग्रह किया जिस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे को दिया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं