समाचारआगनबाड़ी केन्द्रो पर भी सरकार किशोरियों के लिए खूब सुविधा उपलब्ध करा...

आगनबाड़ी केन्द्रो पर भी सरकार किशोरियों के लिए खूब सुविधा उपलब्ध करा रही है-MIRZAPUR

किशोरियों के लिए सरकार काफी सतर्क है क्योंकि यही किशोरिया आगे चल के स्वस्थ मां बनेंगी इसलिए खून की कमी साफ सफाई मासिक धर्म से संबंधित समस्याएं अज्ञानता को दूर करना तमाम आवश्यक बातें इन सेंटरों पर बताई जा रही हैं |इनमें वह किशोरिया भी शामिल है जो स्कूल जाती हैं और जो किसी कारण नहीं जाती हैं उनके भी स्वास्थ्य का निरंतर निशुल्क जांच की जाती है ,ताकि यदि शरीर के अंदर किसी भी आवश्यक चीजों की कमी देखी जाए या पाई जाए तो उचित दवा और विटामिन की मदद से आदर्श स्वास्थ्य दिया जा सके| इसी क्रम में आज वूमेन डे के उपलक्ष में भी किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए तमाम कार्यक्रम किए गए जिसमें उनके वजन और लंबाई की भी जानकारी हासिल की गई।डॉक्टरों ने बताया कि सरकार निशुल्क तमाम सुविधाएं जानकारियां इन आंगनबाड़ी केंद्रों में भी उपलब्ध कराती रहती हैं ताकि अज्ञानता के चलते समस्या न उत्पन्न हो।किशोर व किशोरियों में शर्म व अज्ञानता नहीं जानकारी व पोषण चाहिए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं