*1)आगामी 01 नवंबर से धान खरीद हेतु जिलाधिकारी ने 54 क्रयकेन्द्रों की प्रथम सूची का किया अनुमोदन।*
*2)PCF के 32, खाद्य विभाग के 18, मंडी समिति के 02 तथा FCI के 02 केंद्रों को मिला अनुमोदन।*
*3)शासन द्वारा केवल 04 क्रय संथाओं को मिली क्रयकेन्द्र खोलने की अनुमति।*
*4) सहकारी समितियों के भवन, खाद्य विभाग के गोदामों तथा नवीन मंडी परिसर मीराजपुर और अहरौरा के सरकारी भवनों पर संचालित होंगे क्रयकेन्द्र।*
*4)तहसीलवार सदर में-12, ललगंज में 13, मड़िहान में 8 तथा चुनार में 21 क्रयकेन्द्रों को मिली स्वीकृति।*
*जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा जनपद में 01 नवंबर से आगामी धान खरीद हेतु कुल 54 क्रयकेन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। विगत वर्षों में संचालित क्रयकेन्द्रों की संख्या के दृष्टिगत खाद्य विभाग द्वारा शासन से जनपद में अतिरिक्त AMO/MI को सम्बद्ध करने का अनुरोध किया गया है ताकि क्रयकेन्द्रों की संख्या बढ़ाई जा सके। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में क्रयकेन्द्रों के चयन हेतु दिनाँक 14 सितंबर को आहूत बैठक में जिला प्रबंधक PCF और सहायक निबंधक सहकारिता को 40 क्रयकेन्द्रों का प्रसत्व प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था किंतु PCF द्वारा अभीतक केवल 32 केंद्रों का प्रस्ताव ही उपलब्द्ध कराया गया जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। PCF के केंद्रों में वृद्धि के लिये शासन और प्रबंध निदेशक PCF को पत्र प्रेषित किया जा रहा है। निकट भविष्य में अन्य संस्थाओं को यदि शासन अनुमति प्रदान करता है तो उनके भी क्रयकेन्द्रों को संचालित करने का निर्णय 15 अक्टूबर से पूर्व ले लिया जायेगा ताकि किसान बंधू अपनी सुविधानुसार अपने निकटवर्ती केंद्र का टोकन पोर्टल से स्वयं प्राप्त कर अपना धान सुगमतापूर्वक विक्रय कर सकें।*