समाचारआगामी 02 मार्च तक मतगणना कार्मिको का भी प्रशिक्षण करा लिया जायेगा

आगामी 02 मार्च तक मतगणना कार्मिको का भी प्रशिक्षण करा लिया जायेगा


निर्वाचन में छोटी-छोटी शिकायतो का लिया जाय संज्ञान

पोलिंग पार्टियो को दी जाने वाली स्टेशनरी में उपलब्ध रहे समस्त सामाग्री

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिये उप पुलिस अधीक्षक व उप जिला मजिस्ट्रेट रात्रि में भ्रमण कर गाड़ियो की करे गहन चेकिंग -उप पुलिस महानिरीक्षक

मण्डलायुक्त ने कलेक्टेट में बैठक कर निर्वाचन की तैयारियो की बिन्दुवार की समीक्षा

जिलाधिकारी ने तैयारियो के बारे में दी विस्तृत जानकारी

मीरजापुर 24 फरवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक आर के भरतद्वाज ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, महेश कुमार अत्री व सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं निर्वाचन प्रभारी अधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचन के तैयारियो की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान मण्डलायुक्त ने निर्वाचन के प्रत्येक बिन्दुओ पर जानकारी प्राप्त करते हुये सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन के दौरान छोटी-छोटी शिकायतो का भी संज्ञान लेतेे हुये उस पर निगरानी रखी जाय। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टियो के रवानगी के समय दिये जाने वाले स्टेशनरी पैकेट में रखे सामानो को भली भाति जाॅच अवश्य कर ले तथा यह सुनिश्चित कर लें कि पैकेट में सभी सामाग्री उपलब्ध है। उन्होने कहा कि ग्राम स्तरीय सूचनाओ को एकत्र करने के लिये थाना सर्किल स्तर पर चैकीदारो की भी बैठक कर उन्हे निर्वाचन कार्य में जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि चैकीदार हमारे महत्वपूर्ण कड़ी है। निर्वाचन कार्य में गाॅव स्तर पर विवाद व अन्य सूचना के लिये महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल पर बेहतर पार्किंग व्यवस्था की जाय ताकि जान की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। मण्डलायंुक्त ने कहा कि संवेदनशील अतिसंवदेनशील बूथो पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा वहाॅ पर भ्रमण कर ग्रामीणो से वार्ता करते हुये समन्वय स्थापित किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि बेहतर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र का महापर्व सम्पन्न कराने के लिये सभी लोग टीम भावना से कार्य करे ताकि प्रदेश में जनपद एक अच्छा कीर्तिमान स्थापित करे।
इसके पूर्व मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियो के साथ राजकीय पालीटेक्निक बथुआ पहुॅच कर पोलिंग पार्टियो, रवानगी स्थल, स्टेशनरी वितरण, वाहन पार्किंग सहित मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भरतद्वाज ने कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को भली भाति मानिटरिंग किया जाय ताकि कही से किसी प्रकार के अफवाह न फैलने पाये। उन्होने कहा किमण्डल के अन्य जनपद की अपेक्षा मीरजापुर में अच्छी तैयारी की गयी है परन्तु आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग हुआ है रिकवरी अवैध शराब परिवहन की चेकिंग आदि में और प्रगति लाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये इसके लिये रूट डायवर्जन कर लिया जाय। पार्टी रवानगी वाहनो के पार्किंग एवं उस पर नम्बरिंग व्यवस्था तथा रूट चार्ट की तैयारी पहले से सुनिश्चित कर ली जाय। बाहर से भारी संख्या में सी0आर0पी0एफ0, पी0ए0सी0, होमगार्ड तथा सिविल पुलिस आ रहे हैं उनके रूकने तथा वहाॅ पर आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। श्री भरजद्वाज ने कहा कि गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर, 107, 116 तथा अन्य अपराधो में संलिप्त व्यक्तियो पर कड़ी निगरानी रखी जाय यदि आवश्यकता हो तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। उन्होने कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाय। कही पर किसी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कुल 1891042 मतदाता है जिनमें से 992400 पुरूष एवं 898512 महिला, 130 अन्य मतदाता हैं तथा 13413 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 1336 मतदान केन्द्र एवं 2268 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि निर्वाचन कार्य को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 145 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में 175 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 336 क्रिटिकल मतदान बूथ तथा 67 वल्नरेबल हेलमेट बूथ चिहिन्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता का सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु जनपद में विधानसभा स्तर पर टीमो का गठन किया गया हैं। जिसमें सभी विधानसभाओ को मिलाकर 30 एम0सी0सी0 टीम एक मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, 15 उड़नदस्ता टीम, 45 स्थायी निगरानी टीम बनायी गयी हैं। उन्होने बताया कि सभी क्रिटिकल बूथो पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति के साथ बेवकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी हैं। उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम तथा एम0सी0सी0 टीम अपने क्षेत्रो में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बूथो पर शौचालय, पेयजल, रैम्प सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली गयी हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उप जिला मजिस्ट्रेटो के द्वारा सभी बूथो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण भी करा लिया गया हैं। उन्होने कहा कि ई0वी0एम0 मशीनो पोलिंग पार्टियो का रैण्डमाइजेशन नियमानुसार करा लिया गया है सभी कार्मिको का प्रशिक्षण कराया जा रहा है तथा जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटो व माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण करा लिया गया हैं। आवश्यकतानुसार गाड़ियो की व्यवस्था कर ली गयी हैं। उम्मीदवारो को आवश्यकतानुसार अनुमति प्रदान करने के लिये सिंघल विंडो सिस्टम लागू किया गया है आगामी 02 मार्च तक मतगणना कार्मिको का भी प्रशिक्षण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि मतगणना की भी समस्त तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, महेश कुमार अत्री, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित पुलिस व प्राशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं