दिनांक 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(NDMA)द्वारा विकसित चेतावनी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया जायेगा, जिसके अंतर्गत पुरे प्रदेश में वृहद स्तर पर सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को चेतावनी अलर्ट संदेश का नमूना मोबाइल पर प्रदर्शित होगा l चेतावनी संदेश प्राप्त होने का समय समस्त संबंधित अधिकारी गण अवश्य नोट कर लें l
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल द्वारा यह अवगत कराया गया है कि यह एक मॉक टेस्ट है इसलिए इसमें आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी है तथा सभी को धैर्य बनाए रखना है l
इस संदेश के अंतर्गत आपको अपने मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा संबंधित एक परीक्षण संदेश प्राप्त हो सकता है। कृपया घबराएँ नहीं, यह संदेश वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं देता है। यह संदेश एक नियोजित परीक्षण प्रक्रिया के तहत दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है।”