आतँकवादियों के उन्मूलन की पुलिस अधीक्षक ने दिलायी शपथ-MIRZAPUR

59

आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद एवं आतँकवादियों के उन्मूलन की पुलिस अधीक्षक ने दिलायी शपथ
आज दिनांक 21.05.2017 को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर एवं पुलिस कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को आतंकवाद एवं आतंकवादियों के उन्मूलन में पूर्ण मनोयोग से योगदान करने एवं आतंकवाद का विरोध करने की शपथ दिलायी गयी। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में प्राप्त होने वाली छोटी से छोटी सुचना पर भी त्वरित गति से कार्यवाही की जाय तथा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अभिसूचना संकलन करते रहें। कोई लाभप्रद सुचना प्राप्त होने पर सम्बंधित अधिकारी सहित मुझे भी अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.05.1991 को ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की तमिलनाडू प्रदेश के श्रीपेरंबदूर में आतंकवादियों द्वारा एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गयी थी, जिसके कारण 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।