समाचारआतंकवादियों व अपराधियों से निपटने का लिया प्रशिक्षण मिर्जापुर

आतंकवादियों व अपराधियों से निपटने का लिया प्रशिक्षण मिर्जापुर

*प्रशिक्षणोपरान्त जनपद में आगमन करने पर स्वाट टीम का किया गया भव्य स्वागत
जनपद मीरजापुर से स्वाट प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु एटीएस उत्तर प्रदेश के SPOT परिसर में स्वाट प्रशिक्षण हेतु गये पुलिसकर्मियों का जनपद में वापस आने पर भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर मीरजापुर बृजेश कुमार त्रिपाठी व प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रनाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाईन में स्वाट टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया। उक्त स्वाट टीम ने एटीएस उत्तर प्रदेश के SPOT परिसर लखनऊ में हाई रिस्क आपरेशन्स व अपराधों एवं आतंकवादी गतिविधियों से निपटने का डेढ़ महीने का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने बेसिक पुलिस टैक्टिस, स्पेशल पुलिस टैक्टिस (एनाउन्स एन्ट्री), आर्म्स डोनेशन, कार्डियो, रूम इन्टरमेन्शन, फ्लेक्सिबिलिटी ट्रेनिंग, सर्किट ट्रेनिंग, एक्सचेन्ज वेपन्स ऐट द फायर टाइम, स्टैन्थ ट्रेनिंग, विपन्स असेम्बलिंग एण्ड डिसअसेम्बलिंग, फायर आर्म्स, रेड के तरीके, रूम इन्ट्री, तलाशी के तरीके, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं हथकड़ी लगाने के तरीके इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सभी पुलिस कर्मियों को जनपद में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों व अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित करते हुये साफ्ट टेक्निक, व्हिकल सर्च, आर्म्स कैरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया है। यह टीम जनपद में रहकर अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करेगी तथा जनपद में होने वाली अन्य आपराधिक गतिविधियों का भी उन्मूलन करेगी।

अपराधियों की विभिन्न आपरेशनल गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त उक्त टीम ने विशेष प्रकार के असलहे संचालन में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जनपद मीरजापुर से उक्त प्रशिक्षण हेतु उ0नि0 श्री आशुतोष राय के नेतृत्व में 10 आरक्षी प्रशिक्षण हेतु एटीएस उत्तर प्रदेश के SPOT परिसर लखनऊ में भेजे गये थे, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। जनपद मीरजापुर से प्रशिक्षण हेतु भेजी गयी टीम में उ0नि0 आशुतोष राय, कां0 धर्मवीर सिंह यादव, कां0 नागेन्द्र सिंह यादव, कां0 नुमान खां, कां0 एहसान खाँ, कां0 रामकेवल यादव, कां0 राममिलन यादव, कां0 अजय कुमार आर्य, कां0 जयप्रकाश, कां0आनन्द कुमार सिंह, आरक्षी चालक नवीन कुमार सिंह शामिल रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं